Follow Us:

ईडी रिश्वत मामला: सीबीआई ने तीन अधिकारियों पर दर्ज की एफआईआर

|

Himachal ED Corruption: हिमाचल प्रदेश से जुड़े अढ़ाई करोड़ रुपए की रिश्वत मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के तीन अधिकारियों पर सीबीआई चंडीगढ़ ने एफआईआर दर्ज की है। यह मामला सिरमौर जिले के कालाअंब स्थित एक शैक्षणिक संस्थान के चेयरमैन से जुड़ा है, जहां मनी लांड्रिंग जांच के दौरान ईडी अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की।

शिकायत के मुताबिक, 19 दिसंबर को चेयरमैन को ईडी कार्यालय बुलाया गया, जहां दो अधिकारियों ने रिश्वत की रकम तय की और इसे उच्चाधिकारी के पास भेजा। बाद में उच्चाधिकारी ने अलग से रिश्वत की मांग की। इस मामले में चेयरमैन ने सीबीआई चंडीगढ़ को शिकायत दी। इसके अलावा, ईडी की जांच का सामना कर रहे एक अन्य व्यक्ति ने भी रिश्वत मांगने की शिकायत सीबीआई को दी।

सीबीआई ने जीरकपुर और पंचकूला में जाल बिछाया, जहां रिश्वत लेने के लिए अलग-अलग वाहनों में आए आरोपी पहले जीरकपुर और फिर पंचकूला में रकम लेने पहुंचे। इनमें मुख्य आरोपी ईडी का एक उच्चाधिकारी, अन्य अधिकारी, और एक व्यक्ति शामिल हैं।

सीबीआई ने कार्रवाई के दौरान पाया कि आरोपियों ने सीबीआई टीम पर वाहन चढ़ाने का प्रयास किया, लेकिन वाहन पैरापिट से टकरा गया। इस दौरान ईडी अधिकारी का भाई पकड़ में आया, जो अब रिमांड पर है। मामले की जांच जारी है, और आरोपियों की तलाश की जा रही है।