अजय वर्मा ने कहा—सरकार ने शिक्षा सूचकांक में प्रदेश को 5वें स्थान तक पहुंचाया
बीरता स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह, मेधावी छात्र हुए सम्मानित
विद्यालय विकास के लिए 11 हजार अनुदान और नई सुविधाओं की घोषणाएं
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक बदलावों को रेखांकित करते हुए हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने प्रदेश को राष्ट्रीय शिक्षा सूचकांक में 21वें स्थान से उठाकर 5वें स्थान तक पहुंचा दिया है। यह उपलब्धि प्रदेश के शिक्षा ढांचे, नीतियों और कार्यप्रणाली में किए गए सुधारों का परिणाम है। वे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बीरता में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे, जहां विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों और छात्रों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए कई बड़े और ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार न केवल बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाएगा बल्कि प्रदेश को प्रगति की नई दिशा भी देगा।
समारोह के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य रक्षा धीमान ने वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और शैक्षणिक एवं सहशैक्षणिक उपलब्धियों का विस्तार से उल्लेख किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए।
विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए अजय वर्मा ने विद्यालय को 11 हजार रुपये की अनुदान राशि देने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय में हेड पंप लगाने और बिजली समस्या के समाधान के निर्देश संबंधित अधिकारियों को जारी किए। उन्होंने विद्यालय में बच्चों के लिए एक अतिरिक्त कमरा बनाने की घोषणा भी की।
अंत में उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का एकमात्र रास्ता लगन, अनुशासन और निरंतर सकारात्मक प्रयास है।



