Follow Us:

हिमाचल प्रदेश: बिजली कर्मचारी वर्क टू रूल पर, सुबह 10 से शाम 5 बजे तक ही करेंगे काम

|

Himachal power board protest: हिमाचल प्रदेश में बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और अभियंताओं ने युक्तिकरण के विरोध में आंदोलन तेज कर दिया है। संयुक्त मोर्चा के तहत कर्मियों ने सोमवार, 10 फरवरी से वर्क टू रूल के तहत काम करने का फैसला किया है। इसका अर्थ यह है कि वे सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही काम करेंगे और शिफ्ट टाइम के बाद कोई अतिरिक्त सेवाएं नहीं देंगे।

सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

बिजली बोर्ड प्रबंधन ने हाल ही में बोर्ड को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए 700 से अधिक कर्मचारियों का तबादला किया और सरप्लस पदों को खत्म करने का निर्णय लिया। इसके विरोध में कर्मचारी और अभियंता काले बिल्ले लगाकर काम कर रहे हैं।

संयुक्त मोर्चा का कहना है कि सरकार बोर्ड के पदों को खत्म कर उसे कमजोर करना चाहती है। कर्मचारियों को पहले ही अतिरिक्त कार्यभार झेलना पड़ रहा है और नई भर्तियां नहीं की जा रही हैं।

आंदोलन का अगला चरण: 24 फरवरी को सामूहिक अवकाश

संयुक्त मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि युक्तिकरण की प्रक्रिया बंद नहीं की गई तो 24 फरवरी को सामूहिक अवकाश पर जाने की घोषणा की जाएगी।

संयुक्त मोर्चा के सह संयोजक हीरालाल वर्मा ने कहा कि कुछ अधिकारी मुख्यमंत्री को गुमराह कर रहे हैं और बोर्ड के समापन की कोशिश कर रहे हैं।

11 फरवरी को हमीरपुर में पंचायत

सरकार और प्रबंधन के खिलाफ आगामी रणनीति तय करने के लिए 11 फरवरी को हमीरपुर में जिला पंचायत बुलाई गई है। इस दौरान आंदोलन के अगले कदमों की घोषणा होगी।