Follow Us:

एरियर-डीए को लेकर कर्मचारियों ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

  • एरियर, डीए समेत वित्तीय मांगों को लेकर कर्मचारियों की सरकार को घेरने की तैयारी

  • संयुक्त कर्मचारी महासंघ की शिमला में बैठक, तीन माह में सभी जिलों में सम्मेलन

  • OPS को लेकर भी कर्मचारियों में नाराजगी, आंदोलन की रणनीति तैयार


Arrears and DA Issue: हिमाचल प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों ने अपनी लंबित वित्तीय मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति तैयार कर ली है। एरियर, डीए (महंगाई भत्ता) और अन्य वित्तीय देनदारियों की अदायगी न होने से नाराज संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने आंदोलन की रूपरेखा तैयार करनी शुरू कर दी है। शिमला के कालीबाड़ी हॉल में महासंघ की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें कर्मचारियों ने सरकार की वादाखिलाफी पर गहरा रोष जताया।

संयुक्त कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने साफ कर दिया कि संशोधित वेतनमान का एरियर और डीए अभी तक नहीं दिया गया है। इससे कर्मचारियों में असंतोष गहराता जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में आगामी तीन महीने के भीतर सम्मेलन किए जाएंगे और इसके बाद आंदोलन का पूरा खाका तैयार किया जाएगा।

महासंघ के महासचिव हीरालाल वर्मा ने सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) लागू करना सरकार का पहला वादा था, लेकिन इसमें भी भेदभाव किया गया। बिजली बोर्ड और निगमों में OPS लागू नहीं किया गया जबकि विधायकों ने अपनी तनख्वाह में बेहिसाब बढ़ोतरी कर ली। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों ने सरकार बदली लेकिन दोनों ही सरकारों में कर्मचारी वर्ग उपेक्षित ही रहा है। अब कर्मचारी वर्ग सरकार पर सख्त दबाव बनाएगा और जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जाएगा।