Follow Us:

शिमला: वन कर्मियों ने मजदूरों को बंधक बनाकर दी थर्ड डिग्री

पी. चंद |

हिमाचल में खनन माफिया पर अंकुश लगाने के जयराम सरकार के निर्देशों के बाद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय हो गए हैं, लेकिन वन विभाग के कर्मी कानूनी कार्रवाई करने की बजाय मजदूरों से मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। शिमला के रामपुर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां खनन माफिया के लिए काम कर रहे नेपाली मजदूरों को वन विभाग के कर्मचारियों ने बेहरहमी से पीटा।

ये मजदूर सतलुज नदी से रेत निकाल रहे थे, तभी वहां वन विभाग के फॉरेस्ट गार्ड और कर्मी पहुंच गए। उन्होंने सीधे मजदूरों पर डंडे और लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। नेपाली मजदूरों से मारपीट का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक वीडियो में खनन माफिया के नाम पर पैसे कमाने के लिए उनके लिए काम करने वाले मजदूर नेपालियों को बेरहमी से पीटा जा रहा है।

बता दें वन विभाग भी खनन माफिया पर हाथ डालने से तो कतरा रही है, लेकिन खनन में संलिप्त मजदूर शायद जिन्हें ये तक मालूम न हो कि ये अवैध है और जो अपना पेट पालने के लिए चंद पैसे कमाने के मकसद से काम कर रहे हों। उन्हें अपने पद का रौब दिखाते हुए इस तरह से अपनी भड़ास निकालना कितना जायज है।