गुड़िया मामले से जुड़े सूरज की जेल में हत्या का मामले में ग़िरफ्तार पूर्व एसपी डी डब्ल्यू नेगी की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनवाई को 23 मार्च तक टाल दिया है। याद रहे कि डी डब्ल्यू नेगी ने जमानत को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
ग़ौरतलब है कि IG समेत कुल 8 पुलिस पिछले 6 महीने से न्यायिक हिरासत पर चल रहे हैं। जबकि डी डब्ल्यू नेगी को भी सीबीआई ने 16 नवंबर को ग़िरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत पर भेजा था।