Apple fraud Himachal: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, जिसमें सेब आढ़ती नरेंद्र कंवर ने तमिलनाडु के दो व्यापारियों पर 1.56 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कंवर का कहना है कि उन्होंने 2022-23 के दौरान तमिलनाडु के मल्लाची के व्यापारियों मोहर मंसूर और मोहर इशाक को 4.93 करोड़ रुपए का सेब दिया, जिनमें से 3.25 करोड़ रुपए की पेमेंट मिल चुकी थी, लेकिन बाकी का भुगतान अब तक नहीं किया गया।
नरेंद्र कंवर के मुताबिक, यह मामला दो साल से लंबित पड़ा हुआ है और व्यापारी अब भुगतान करने से मना कर रहे हैं, जिसके बाद उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी पड़ी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
हिमाचल प्रदेश में सेब के व्यापार में बाहरी राज्य से खरीददारों की काफी संख्या होती है, जो यहां के आढ़तियों से सेब लेकर अपने राज्य भेजते हैं। हालांकि, कुछ खरीददार आढ़तियों के साथ धोखाधड़ी करते हैं और पेमेंट देने से इनकार कर देते हैं। हाल ही में शिमला जिले के रोहड़ू में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां तीन व्यापारियों ने 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी, जिसके बारे में पुलिस ने मामला दर्ज किया था।