Follow Us:

हिमाचल सरकार ने बढ़ाया आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय

पी. चंद |

हिमाचल सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय को 1000 से बढ़ाकर 1250 किया स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने प्रदेश सरकार लोगों को उनके घर-द्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है और सरकार द्वारा अनेक योजनाएं और कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आशा (मान्यता प्राप्त सामाजिक कार्यकर्ता) कार्यक्रम को प्रदेश में प्रभावी ढ़ंग से कार्यान्वित किया जा रहा है।

विपिन परमार ने प्रदेश में घर-द्वार पर गुणात्मक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में वर्तमान में 7829 आशा कार्यकर्ता अपना योगदान दे रही हैं। सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता प्रजनन एवं बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम जिनमें किशोर स्वास्थ्य, गैर संक्रमणीय रोग तथा रोग नियंत्रण कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने में अपना विशेष योगदान दे रही हैं।

विपिन परमार ने आशा कार्यकर्ताओं को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से कार्य निष्पादन पर मानदेय प्रदान किया जा रहा है। पूर्व सरकार द्वारा हालांकि आशा कार्यकर्ताओं को एक हजार रुपये मानदेय देने की घोषणा की गई थी, परन्तु इस पर अमलीजामा नहीं पहनाया गया, परन्तु वर्तमान सरकार ने न केवल आशा कार्यकर्ताओं को प्रदेश बजट से एक हजार रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन सुनिश्चित बनाया बल्कि इस राशि को एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1250 रुपये किया है।