हिमाचल

हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का दावा, देश में 250 के पार भी नहीं जा रही भाजपा

हिमाचल सरकार के मंत्री अनिरुद्ध सिंह का दावा, देश में 250 के पार भी नहीं जा रही भाजपा. बोले : दावा करने को 543 सीटों पर भी दावा कर सकती है भाजपा

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां संगठन के स्तर पर तैयारीयों में जुटी हुई है. रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में कांग्रेस पार्टी कसुम्पटी ब्लॉक की बैठक हुई. इस बैठक में प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह शामिल हुए.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में अच्छे अंतर के साथ वह चुनाव जीतेंगे. भाजपा पर निशाना साधते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भाजपा के मंडी और शिमला के प्रत्याशी बौखलाहट में है और बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं.

सुक्खू सरकार में पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सभी चारों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस अच्छे मतों के साथ विजई होगी. अनिरुद्ध सिंह ने इस दौरान भाजपा के शिमला से प्रत्याशी सुरेश कश्यप और मंडी से कंगना रनौत पर भी निशाना साधा.

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिमला और मंडी लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी बेतुकी और अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन बयानों से उनकी बौखलाहट साफ जाहिर हो रही है. अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी कांग्रेस ब्लॉक कमेटी कि आज बैठक रखी गई थी. इसमें चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई इसके बाद डोर टू डोर प्रचार भी शुरू होगा.

मीडिया से बातचीत के दौरान अनिरूद्ध सिंह ने कहा कि शिमला लोकसभा में जीत को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं उन्होंने कहा कि शिमला से विनोद सुल्तानपुरी मैदान में है कसौली से विधायक है. सनावर स्कूल से उनकी शिक्षा हुई है. उन्होंने कहा कि विनोद सुल्तानपुरी सरल स्वभाव के आदमी है और उसी भाव के साथ जनता के बीच नजर आते हैं.

इस दौरान उन्होंने शिमला से वर्तमान सांसद सुरेश कश्यप पर भी निशाना साधा. अनिरुद्ध ने कहा कि सुरेश कश्यप जनता के बीच नजर नहीं आते. उन्होंने बहुत सारी घोषणाएं उनके क्षेत्र में भी की लेकिन उन पर कोई काम नहीं हुआ. अनिरुद्ध सिंह ने इस दौरान दावा किया कि देशभर में भाजपा 250 सीटों को भी पार नहीं कर पाएगी.

उन्होंने कहा कि जहां तक उनके 400 पार के दावे की बात है, भाजपा तो 543 सीटों पर भी दावा कर सकती है बोलने में कोई हर्ज नहीं है. लेकिन देश में भाजपा 250 सीटें भी क्रॉस नहीं कर पा रही है.

Kritika

Recent Posts

दस साल से रेलवे लाइन का राग ही अलाप रहे अनुराग, मंजूरी तक नहीं दिला पाए : मुख्यमंत्री

नादौन: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नादौन में पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा…

24 mins ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 1910 मतदान केंद्र होंगे स्थापित: डीसी

धर्मशाला, 18 मई: रिर्टनिंग आफिसर कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र डीसी हेमराज बैरवा ने बताया कि…

25 mins ago

विवि के क्षेत्रीय केंद्र में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

धर्मशाला, 18 मई: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में लोकसभा तथा विस उपचुनाव में…

27 mins ago

आगामी चुनावों में 5711969 मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग: मनीष गर्ग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित…

29 mins ago

20 मई को टंग और बरवाला फीडर के अंतर्गत बिजली बंद

धर्मशाला, 18 मई: सहायत अभियंता विद्युत उपमंडल सिद्धपुर कर्मचंद भारती ने बताया कि 20 मई…

31 mins ago

ये जग्गी का नहीं, धर्मशाला की जनता का चुनाव, सरकार करेगी रुके हुए काम: बाली

कांग्रेस सरकार के साथ चलेगी धर्मशाला की जनता, जग्गी को MLA बनवाकर बढ़ेगा विकास का…

33 mins ago