Follow Us:

हिमाचल के कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने हटाया राइडर-अधिसूचना जारी

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश के 35 हजार कर्मचारियों पर लगाए दो साल के राइडर को हटा दिया है. अब इनका दोबारा से वेतन निर्धारण होगा और उच्च वेतनमान का लाभ मिलेगा. इन कर्मचारियों को अब 17 से 20 हजार रुपये के मासिक वेतन की बढ़ोतरी हुई है. कुछ श्रेणियों के तृतीय श्रेणी के कई कर्मचारी पे बैंड फोर से पे बैंड थ्री में नहीं जा पा रहे थे. ऐसे कर्मचारियों में क्लर्क, जेओए आदि श्रेणियां शामिल हैं. कर्मचारियों ने सरकार की इस अधिसूचना का स्वागत किया है.

नए वेतनमान के नियमों में इन श्रेणियों के लिए प्रावधान नहीं किए गए थे. यह वह श्रेणियां हैं, जिन्हें नियुक्ति के दो साल बाद ही उच्च वेतनमान के लाभ दिए जाते हैं. हालांकि, इस तरह की कुछ अन्य श्रेणियों को आर्थिक लाभ मिल रहे थे और ये भेदभाव होने की बात कर रहे थे. यही दो साल का राइडर हटाकर नए वेतनमान को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है.