हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए अब ड्रेस कोड तय किया जा रहा है। इसके लिए एजुकेशन सेक्रेट्री राकेश कवर ने हिमाचल के शिक्षकों के लिए हायर एजुकेशन डायरेक्टर डॉक्टर अमरजीत कुमार से प्रस्ताव मांगा है। सरकार के फैसले के बाद इस पर विचार किया जाएगा।हालांकि स्कूल में टीचर के फैशनेबल कपड़े पहनने पर पहले से ही रोक लगाई गई है।
वहीं हिमाचल के कुछ स्कूल ऐसे हैं जहां पहले से ही ड्रेस तय हैं। एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि जेंट्स टीचर्स के लिए फॉर्मल ड्रेस और लेडीज टीचर्स के लिए साड़ी या सिंपल सूट ड्रेस कोड तय हो सकता है। दरअसल देश के कई राज्य ऐसे हैं जहां सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू है।