महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करने वाली जयराम सरकार ने पांच माह पूर्व महिला सुरक्षा के लिए शक्ति ऐप लॉन्च की थी। सरकार इस एप को लेकर हर जगह बखान करती नज़र आती है। लेकिन, धरातल पर इसकी हकीकत कुछ और ही है। शक्ति ऐप के माध्यम से पिछले पांच माह में मात्र दो शिकायतें दर्ज हुई है। जो की हैरान करने का आंकड़ा है।
हिमाचल में 34 लाख महिलाएं है ओर पिछले पांच माह के दौरान शायद ही ऐसा कोई दिन आया हो जब प्रदेश में महिलाओं के प्रति अत्याचार के मामले दर्ज नहीं हुए है। अब सवाल खड़ा होता है कि या तो इस एप को लेकर सरकार और पुलिस विभाग संजीदा नहीं है या इस ऐप को लोगों तक सही ढंग से नहीं पहुंचाया गया।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर भी मानते है कि इस ऐप को अभी उस तरह का रिस्पांस नहीं मिल रहा है जितनी उम्मीद थी। लेकिन, अभी इसको शुरू किये काफी कम समय हुआ है। इसके अलावा महिलाएं ऐप की जगह सीधे थानों में शिकायत करना ज्यादा बेहतर मानती है। सीएम ने कहा कि जागरूकता की कमी जहां भी होगी पुलिस विभाग इस पर कार्य करेगा।