हिमाचल

राज्यपाल ने 11वीं हिमाचल पुलिस हाफ मैराथन को किया फ्लैग ऑफ, नशा मुक्त हिमाचल का संदेश

 

Shimla: रविवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से 11वीं हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। प्रदेश को नशा मुक्त बनाने का संदेश देते हुए लगभग 2000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने आप मैराथन में दौड़ लगाई। 21 किलोमीटर की ये हाफ मैराथन आरंभिक बिंदु ऐतिहासिक रिज मैदान से शुरू होकर HIPA केंपस ढली पर समाप्त हुई। इस हाफ मैराथन का शुभारंभ करने पहुंचे प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने प्रदेशवासियों से पुलिस के इस कार्यक्रम में सहयोग देते हुए हिमाचल को नशा मुक्त बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने पंचायतों के स्तर पर नशा मुक्ति कार्यक्रम चलाने की भी बात कही।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने हिमाचल पुलिस को बधाई देते हुए कहा कि वह दूसरी बार इस हाफ मैराथन का हिस्सा बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी आयु वर्ग के लोगों के साथ-साथ दिव्यांग जन तक इस हाफ मैराथन में शामिल होकर यह संदेश दे रहे हैं कि हिमाचल को नशा मुक्त होना ही चाहिए।राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि इस मौके पर वह प्रदेशवासियों से भी अपील करते हैं कि गांव-गांव में लोगों को हिमाचल पुलिस की पहल का सहयोग देना चाहिए और हिमाचल में नशा मुक्ति के लिए अपने स्तर पर काम करना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि अब पंचायत स्तर पर भी नशा मुक्ति के लिए काम करने की जरूरत है। इसको लेकर उन्होंने पंचायती राज मंत्री से भी चर्चा की है ताकि पंचायती राज के माध्यम से लोगों को नशा मुक्ति के लिए काम करने के लिए जागरूक किया जाए!

इस दौरान हाफ मैराथन को लेकर जानकारी देते हुए शिमला पुलिस अधीक्षक संजीव गांधी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को ड्रग्स के प्रति जागरूक करने का है। नशे का प्रभाव जिस तरह से बढ़ता जा रहा है ऐसे में युवाओं और हर आयु वर्ग के लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर आयु वर्ग के लोग इस हाफ मैराथन में हिस्सा ले रहे हैं। 21 किलोमीटर लंबी इस मैराथन की शुरुआत रिज मैदान से हुई और मैराथन का अंतिम छोर HIPA केंपस पर जाकर होगा। संजीव कुमार गांधी ने बताया कि इस दौड़ में करीब 2000 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया है। उन्होंने कहा कि नशे के दुष्परिणामों को देखते हुए आज हर व्यक्ति ड्रग्स की बढ़ती समस्या को लेकर चिंतित है। ऐसे में इसी उम्मीद के साथ इस हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है कि लोग केवल दौड़ में नहीं बल्कि नशा मुक्ति में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे।

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

शांतिपूर्ण आंदोलन की अपील, लॉ एंड ऑर्डर तोड़ने की इजाज़त नहीं: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल

  शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उत्पन्न…

1 min ago

राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता: मार्च पास्ट में धर्मशाला वृत रहा अव्वल

  800 मीटर में मंडी के कुलविंदर तथा नाहन की मनीषा ने झटका पहला स्थान…

13 mins ago

विक्रमादित्य सिंह ने खरगे से मुलाकात कर जताई पार्टी के प्रति निष्ठा

  New Delhi: हिमाचल प्रदेश के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार शाम को कांग्रेस अध्यक्ष…

2 hours ago

शिमला में कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार, रेप के आरोप में काट रहा था सजा

  Shimla: कंडा जेल में दुष्कर्म के आरोप में सजा काट रहा एक कैदी पुलिस…

3 hours ago

शिमला के दौलत सिंह पार्क में स्थापित होगी स्‍व.वीरभद्र सिंह की प्रतिमा

बैठक में मस्जिद विवाद में नगर निगम कर्मियों पर दर्ज हुए मामलों का पार्षदों ने…

4 hours ago

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

18 hours ago