Follow Us:

Cabinet Decision: पीरियड आधार पर रखे जाएंगे गेस्ट टीचर, आपदा प्रभावितों के लिए स्पेशल पैकेज और होम-स्टे पॉलिसी को हरी झंडी

|

HimachalCabinet:  मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में हिमाचल प्रदेश के ट्राइबल क्षेत्रों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए गेस्ट-फैकल्टी नियुक्ति की नई पॉलिसी को मंजूरी दी गई है। इस पॉलिसी के तहत अगले शैक्षणिक सत्र 2025-26 से गेस्ट टीचर्स की भर्तियां शुरू होंगी।

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षकों की कमी वाले क्षेत्रों में पीरियड आधार पर गेस्ट टीचर नियुक्त किए जाएंगे। प्राथमिक स्कूलों में 200 रुपये प्रति पीरियड, अपर-प्राइमरी में 250 रुपये, हायर स्कूल में 400 रुपये और सेकेंडरी स्कूलों में 550 रुपये प्रति पीरियड का भुगतान किया जाएगा।

इसके अलावा, बरसात के कारण आपदा प्रभावित परिवारों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज भी स्वीकृत किया गया है। जिन परिवारों के घर पूरी तरह से नष्ट हो गए हैं, उन्हें 7 लाख रुपये और आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों के लिए 1.50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

कैबिनेट ने विभिन्न विभागों में 126 पदों को भरने की मंजूरी दी, जिनमें 80 खनन रक्षक, सैनिक वेलफेयर विभाग में 26 और शिक्षा विभाग में 31 पंजाबी शिक्षकों के पद शामिल हैं।

शिक्षा विभाग के 11 साल सेवा पूर्ण करने वाले 500 से अधिक दैनिक वेतन भोगियों को नियमित करने का निर्णय लिया गया है।

कैबिनेट ने होम स्टे पॉलिसी को भी हरी झंडी दी। इस पॉलिसी के तहत होम स्टे पंजीकरण अनिवार्य होगा। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में बनी कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट को भी स्वीकृत कर लिया गया।