Follow Us:

विधानसभा में CM का बयान: विदेश यात्रा पर सभी खर्च खुद उठाए, चाय का पैसा भी कार्ड से दिया

➤ मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विदेश यात्रा पर उठे सवालों का दिया स्पष्ट जवाब
➤ हिमाचल में PMGSY के तहत 254 नई सड़कें और 43 पुलों को मंजूरी
➤ एचआरटीसी में जेओए के 171 व परिचालकों के 452 पद खाली, भर्ती प्रक्रिया जारी


विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने अपनी हालिया विदेश यात्रा को लेकर उठे प्रश्नों पर स्पष्टता दी। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह निजी दौरा था और इसकी पूरी खर्च राशि उन्होंने स्वयं ऑनलाइन भुगतान की। सीएम ने बताया कि चाय से लेकर टिकट और ठहरने तक का सारा खर्च उन्होंने अपने कार्ड से किया।

विधानसभा में भाजपा विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि निजी दौरों पर मिल सकने वाली सरकारी सुविधाएं भी उन्होंने नहीं लीं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी कहा कि यह प्रश्न सीएम के हित में किया गया था और इससे स्थिति स्पष्ट हो गई है।

इधर, सड़क विकास को लेकर सरकार ने जानकारी दी कि पिछले दो वर्षों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (चरण-3) के तहत 254 नई सड़कों और 43 पुलों को मंजूरी मिली है। इसके लिए 2,64,300,762 लाख रुपये तथा पुलों के लिए 28,068,100 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने विधायक सुखराम चौधरी के प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

इसी दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि एचआरटीसी में जेओए के 171, कंप्यूटर ऑपरेटर के 13, तथा परिचालकों के 452 पद खाली हैं। इन पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है और पोस्ट कोड 1003 की भर्ती रद्द करने संबंधी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है।

इसके साथ ही केंद्रीय सड़क निधि (CRF) के तहत तीन वर्ष में 10 सड़कों और 6 पुलों के निर्माण के लिए 992.77 करोड़ रुपये जारी किए गए। इनमें से 100.07 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जबकि 53 परियोजनाओं के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए थे और 35 प्रस्ताव अभी लंबित हैं। मंत्री ने बताया कि CRF के तहत स्वीकृत 10 सड़कों में से 6 का कार्य विभिन्न कारणों से लंबित है।