Follow Us:

हिमाचल सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, जानें

🔹 राजेश शर्मा, आईएएस (2008) को सचिव (सामान्य प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया।
🔹 वीरेंद्र शर्मा, एचपीएएस (2007) बने हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक।
🔹 डॉ. निपुण जिंदल, आईएएस (2014) और देवेश कुमार, आईएएस (1998) को अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया।


Himachal Pradesh Administrative Reshuffle:  हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत आईएएस और एचपीएएस अधिकारियों के कार्यभार में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं।

 राजेश शर्मा, आईएएस (2008) को सचिव (ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज), हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ सचिव (सामान्य प्रशासन) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इससे पहले यह जिम्मेदारी  देवेश कुमार, आईएएस (1998) के पास थी, जिन्हें इस दायित्व से मुक्त कर दिया गया है।

इसी तरह, वीरेंद्र शर्मा, एचपीएएस (2007) को हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HPSEDC), शिमला का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वे इससे पहले हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार के रूप में कार्यरत थे और श्रमायुक्त-सह-रोजगार निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। वे आगे भी श्रमायुक्त-सह-रोजगार निदेशक के पद पर कार्यरत रहेंगे, जब तक नए आदेश नहीं आते।

इस बदलाव के साथ, डॉ. निपुण जिंदल, आईएएस (2014) को HPSEDC के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। सरकार ने यह फेरबदल जनहित में तत्काल प्रभाव से लागू करने का आदेश दिया है।