हिमाचल सरकार एक बार फिर 300 करोड़ रुपये का लोन लेने जा रही है। हिमाचल सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है जिसके मुताबिक लोन संबंधी सभी औपाचारिकताएं भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से पूरी की जाएंगी।
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पर अब तक करीब 43 हजार करोड़ रुपए का कर्ज चढ़ गया है। इसका मुख्य कारण सरकार के आय-व्यय में अंतर होना है। अंतर की इस खाई को पाटने के लिए सरकार विभिन्न एजैंसियों के माध्यम से ऋण उठा रही है।