हमीरपुर डीसी रीचा वर्मा के कार्यालय में न मिलने की ख़बर पर जांच करने पर पता चला है कि उक्त समय पर डीसी एक बैठक में व्यस्त थीं। मौके पर मौजूद लोगों के हवाले से ये ख़बर ब्रेक की गई थी कि डीसी से मिलने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। इस ख़बर पर हमें खेद हैं।