Follow Us:

हमीरपुर में दिवाली पर जमकर हो रही खरीदारी, DC के निर्देश निर्धारित अवधि में करें पटाखे

जसबीर कुमार |

दिवाली त्यौहार को लेकर हमीरपुर में लोगों द्वारा जमकर खरीदारी की जा रही है. लोगों द्वारा एक दूसरे और सगे संबंधियों को उपहार देने के लिये खरीदे जा रहे हैं. रविवार के दिन भी हमीरपुर बाजार दीवाली को लेकर खुला रहा. इस दौरान लोगों द्वारा पटाखे, मिठाईयां, मोमबत्तियां, रंग, और घरों में लगाने के लिए विद्युत लड़ियों की जमकर खरीदारी की गई. वहीं दिवाली के लिए महिलाओं द्वारा ज्वेलरी की भी जमकर खरीदारी की गई. हमीरपुर बाजार में दिवाली के त्यौहार को लेकर काफी रश देखने को मिला है. दिवाली त्योहार को लेकर लोगों में काफी उत्साह है इस दौरान लोगों द्वारा मां लक्ष्मी की मूर्तियां और पोस्टरों की भी जमकर खरीदारी की गई.

वहीं, दीवाली त्यौहार को लेकर उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनीक ने बधाई दी और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस के अनुसार समय अवधि के दौरान ही पटाखों का इस्तेमाल करें. उपायुक्त ने बताया कि बिना अनुमति के विस्फोटक पदार्थ या पटाखे ना सेल करें. उन्होंने बताया कि सभी जिला के एसडीएम को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं कि चिन्हित जगह पर ही पटाखों की बिक्री की जाए, ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके. वहीं उन्होंने बताया कि दिवाली के पहले दिन और दिवाली वाले दिन हमीरपुर बाजार में वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित रहेगी.