Follow Us:

ID मांगी तो घबरा गया शातिर, ऐसे दबोचा शहर में घूम रहा फर्जी शनिदेव

जसबीर कुमार |

बिना पुलिस वेरिफिकेशन के घूम रहे शनिदेव को शनिवार के दिन शहर के बीचों बीच पकड़ लिया गाय. हिंदू जागरण मंच के अधिकारियों ने जब इससे इसकी आईडी मांगी तो यह घबरा गया तथा माफी मांगने लग पड़ा. इसी बीच आस पास के लोग भी एकत्रित हो गए तथा लगभग आठ से दस लोगों ने इस प्रवासी का आधार कार्ड स्कैन किया.यह आधार कार्ड भी फर्जी बताया जा रहा है.

हैरत इस बात की है कि यह प्रवासी कभी शनिदेव तो कभी किसी और वेश में तीन महीने से बिना पुलिस वेरिफिकेशन के घूम रहा है.बिना किसी पहचान के घूम रहे ऐसे प्रवासी कभी भी किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.

हैरानी इस बात की भी है कि जब इस व्यक्ति से लोगों ने कुछ जानकारी जुटानी चाही तो इसे कुछ भी पता नहीं था.यहां तक की शनिदेव के बारे में भी व्यक्ति को कुछ जानकारी नहीं थी.

हुआ यूं कि एक प्रवासी शनिदेव का वेश धारण शहर में घूम रहा था.हिंदू जागरण मंच हमीरपुर इकाई के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने जब इससे इसका पहचान पत्र तथा वेरिफिकेशन पत्र मांगा तो यह कुछ नहीं दिखा पाया. इसने स्वयं माना कि यह नादौन बस अड्डा के पास झुग्गी में रहता है तथा हमीरपुर जिला के कई बाजारों में घूमता है.इसने पुलिस के पास पंजीकरण भी नहीं करवाया है. हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा जाए.यदि बिना पंजीकरण घूम रहे प्रवासी किसी चोरी या बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं तो फिर इन्हें पकडऩा भी आसान नहीं होगा