Follow Us:

कांगड़ा से शिमला तक बरसेगा कहर! मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट

14 से 18 जुलाई तक हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट जारी
14-15 जुलाई को सबसे ज्यादा असर, कई जिलों में ऑरेंज व येलो अलर्ट
भूस्खलन, जलभराव और ट्रैफिक जाम की आशंका, सतर्क रहने की अपील


हिमाचल प्रदेश में 14 से 18 जुलाई 2025 तक भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। 14 और 15 जुलाई को विशेष रूप से भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 16 से 18 जुलाई तक भी बारिश का क्रम जारी रहेगा। इस दौरान पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय मानसून की वजह से राज्य के निचले पहाड़ी क्षेत्र, मध्य पहाड़ और ऊँचे क्षेत्रों में व्यापक बारिश होने की संभावना है।

14 जुलाई को कांगड़ा, सिरमौर और मंडी जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है, जबकि ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, कुल्लू, शिमला और सोलन में येलो अलर्ट रहेगा।
15 जुलाई को शिमला, सोलन और सिरमौर में ऑरेंज अलर्ट तथा बिलासपुर, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में येलो अलर्ट जारी है।
16 से 18 जुलाई तक अलग-अलग जिलों में येलो अलर्ट के तहत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

संभावित प्रभावों में भूस्खलन, जलभराव, ट्रैफिक जाम, कमजोर ढांचों को नुकसान, फसल और बागवानी को क्षति की आशंका है। सड़कें फिसलन भरी और दृश्यता कम होने से वाहन दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ सकता है। नदियों-नालों के जलस्तर में वृद्धि और फ्लैश फ्लड जैसी स्थितियाँ भी उत्पन्न हो सकती हैं।

मौसम विभाग ने नागरिकों को सुझाव दिया है कि वे खतरनाक और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से बचें, ट्रेकिंग और बाहरी गतिविधियों को सीमित करें, जल स्रोतों के निकट न जाएं और वर्तमान मौसम सूचना से अपडेट रहें। सरकार द्वारा जारी यातायात व सुरक्षा संबंधित निर्देशों का पालन करना भी आवश्यक बताया गया है।