➤ जिया लाल भारद्वाज और रमेश वर्मा बने हिमाचल हाईकोर्ट के जज
➤ राष्ट्रपति ने संविधान के तहत की नियुक्ति, CJI से परामर्श के बाद आदेश जारी
➤ अल्लाहाबाद और कर्नाटक हाईकोर्ट में भी कई जजों की नियुक्तियां
भारत के राष्ट्रपति ने संविधान के अनुच्छेदों के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए विभिन्न हाईकोर्ट्स में नए न्यायाधीशों और अतिरिक्त न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। इसमें सबसे अहम है हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं जिया लाल भारद्वाज और रमेश वर्मा की नियुक्ति, जिन्हें न्यायपालिका में उनके अनुभव और कार्य के आधार पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस नियुक्ति प्रक्रिया को भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) से परामर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया। अब दोनों अधिवक्ता जज के रूप में शपथ लेकर कार्यभार संभालेंगे। इनके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट और कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए भी बड़ी संख्या में नए जज नियुक्त किए गए हैं।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के लिए अधिवक्ता विवेक सरन, विवेक कुमार सिंह, गरिमा प्रसाद, सुधांशु चौहान, अभधेश कुमार चौधरी, स्वपर्णा चतुर्वेदी, सिद्धार्थ नंदन, कुनाल रवि सिंह, इंद्रजीत शुक्ला, सत्यवीर सिंह सहित कई न्यायिक अधिकारियों को जज नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डॉ. अजय कुमार, चवन प्रकाश, दिवेश चंद्र समंत, प्रशांत मिश्रा, तरुण सक्सेना, राजीव भारती समेत अन्य न्यायिक अधिकारियों की नियुक्ति भी इसी सूची में शामिल है।
वहीं कर्नाटक हाईकोर्ट के लिए के.वी. अरविंद को स्थायी न्यायाधीश बनाया गया है। इनके अलावा गीता कदबा भरत राजा सेटी, बोर्कट्टे मुरलीधर पाई और टी.एन. इनावली को अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।
हिमाचल प्रदेश में जिया लाल भारद्वाज और रमेश वर्मा की नियुक्ति को राज्य की न्यायपालिका के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इनके अनुभव से न्यायालय की कार्यप्रणाली और अधिक सशक्त और पारदर्शी होने की उम्मीद है।



