Follow Us:

जीएस बाली मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में पांच करोड़ के रैंप का शिलान्यास, अगस्त तक हिमाचल के अस्पतालों में लगेंगे सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड जैसे अत्याधुनिक उपकरण

प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों को अगस्त तक मिलेंगे अत्याधुनिक उपकरण
जीएस बाली मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में पांच करोड़ के रैंप का शिलान्यास
हर नवजात को 18 आइटम वाली नई शिशु देखभाल किट मिलेगी अगस्त से


धर्मशाला, 25 जुलाई – हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालयों, आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों और अन्य प्रमुख अस्पतालों को अगस्त 2025 तक अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों से लैस किया जाएगा। टांडा मेडिकल कॉलेज के जीएस बाली मदर चाइल्ड हॉस्पिटल में पांच करोड़ की लागत से बनने वाले रैंप का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि सीटी स्कैन, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, फेको और डायग्नोस्टिक मशीनें एक माह के भीतर खरीदी जाएंगी और अगस्त तक अस्पतालों में स्थापित कर दी जाएंगी। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समयबद्ध ढंग से की जा रही है और इसके लिए समिति को निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

शिशु देखभाल किट को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मंत्री ने कहा कि अब प्रदेश के किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं को 18 वस्तुओं वाली उच्च गुणवत्ता वाली किट मुफ्त दी जाएगी। यह किट अगस्त माह से अस्पतालों को प्रदान कर दी जाएंगी। खरीद प्रक्रिया अंतिम चरण में है।

मंत्री ने कहा कि टांडा मेडिकल कॉलेज को राज्य का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और मंडी जिलों के नागरिकों को इससे व्यापक लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की नींव और प्रगति का श्रेय पूर्व मंत्री विकास पुरुष जीएस बाली को जाता है, जिनके नाम पर यह मदर चाइल्ड हॉस्पिटल समर्पित किया गया है।

इस मौके पर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2012-17 की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत यह हॉस्पिटल अब पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। उन्होंने सरकार का आभार जताया और कहा कि जीएस बाली के विजन को जमीनी रूप देने का कार्य अब आगे बढ़ रहा है।

इस कार्यक्रम में एचआरटीसी उपाध्यक्ष अजय वर्मा, प्रिंसिपल मिलाप शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।