Follow Us:

पर्यटन निगम का बड़ा कदम: विदेशी पर्यटकों को मिलेगी नई सुविधा, होटलों में शुरू होगी करंसी एक्सचेंज सुविधा

➤ हिमाचल में विदेशी सैलानियों के लिए करंसी एक्सचेंज सुविधा शुरू करने की तैयारी
➤ एचपीटीडीसी ने आरबीआई से मंजूरी के लिए आवेदन भेजा
➤ प्रमुख पर्यटन स्थलों के होटलों में चरणबद्ध तरीके से सेवा शुरू होगी


हिमाचल प्रदेश में आने वाले विदेशी सैलानियों को अब एक बड़ी सुविधा मिलने वाली है। प्रदेश सरकार के उपक्रम हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) ने अपने होटलों, रेस्तरां और कैफे में करंसी एक्सचेंज सेवा शुरू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। निगम ने इस सेवा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को औपचारिक मंजूरी हेतु आवेदन भेज दिया है। जैसे ही स्वीकृति मिलती है, यह सुविधा पूरे हिमाचल में चरणबद्ध तरीके से लागू की जाएगी।

अब तक प्रदेश में आने वाले विदेशी पर्यटकों को मुद्रा बदलवाने के लिए एयरपोर्ट, बैंक शाखाओं या बड़े शहरों पर निर्भर रहना पड़ता था, जिससे उन्हें कई बार असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। खासकर उन पर्यटक स्थलों पर जहां बैंकिंग सुविधाएं सीमित हैं, वहां यह परेशानी अधिक महसूस होती थी। ऐसे में एचपीटीडीसी की यह पहल पर्यटन को न सिर्फ आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने वाला कदम है, बल्कि प्रदेश में पर्यटन कारोबार को बढ़ावा देने वाला निर्णय भी माना जा रहा है।

योजना के तहत पहले चरण में शिमला, मनाली, कुल्लू, धर्मशाला, मैक्लोडगंज, डलहौजी और चंबा में स्थित निगम के होटलों में इस सुविधा को शुरू किया जाएगा और इसके बाद इसे अन्य इकाइयों में भी लागू किया जाएगा। यह सुविधा उपलब्ध होने के बाद विदेशी सैलानी जहां ठहरेंगे, वहीं उन्हें विदेशी मुद्रा बदलने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनका अनुभव और निर्बाध होगा।

पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन आरएस बाली ने कहा कि सरकार निगम के होटलों में विश्व स्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराना चाहती है, ताकि हिमाचल प्रदेश अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अपनी मजबूत पहचान दर्ज कर सके। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए साल से यह सेवा पर्यटकों के लिए उपलब्ध होगी।

एचपीटीडीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बताया है कि सेवा शुरू करने के लिए आवश्यक औपचारिकताएं तेजी से पूरी की जा रही हैं।

इस निर्णय से हिमाचल में पर्यटन का स्तर सुधरेगा और विदेशी पर्यटकों का अनुभव और सहज होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कदम राज्य को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन की दिशा में और अधिक आकर्षक बनाएगा।