Follow Us:

हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IAS और 5 HAS अधिकारियों के तबादले

8 IAS और 5 HAS अधिकारियों के तबादले
हमीरपुर में नए डीसी की तैनाती
कई विभागों में अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए


शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 8 IAS और 5 HAS अधिकारियों के तबादले व नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों पर मुख्य सचिव संजय गुप्ता ने हस्ताक्षर किए हैं। इस फेरबदल में कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण विभागों का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

2007 बैच की IAS अधिकारी ए. शैनामोल रतूड़ी को सचिव (प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण एवं वित्तीय लेखा) के साथ-साथ शिमला मंडलायुक्त का एडिशनल चार्ज दिया गया है। वहीं मंडलायुक्त कांगड़ा विनोद कुमार को सचिव तकनीकी शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

DC हमीरपुर अमरजीत सिंह को सचिव सहकारिता नियुक्त किया गया है। उनके कार्यभार संभालने के बाद वर्तमान सहकारिता सचिव सी. पालरासू को इस पद से मुक्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही गंधर्वा राठौर को हमीरपुर का नया डीसी बनाया गया है।

पोस्टिंग का इंतजार कर रहे दिलीप कुमार नेगी को विशेष सचिव राज्य कर एवं आबकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें उद्योग और गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

दिव्यांशु सिंगल को हिमाचल प्रदेश राज्य हथकरघा एवं हस्तशिल्प निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। वे हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन, शिमला का अतिरिक्त कार्यभार भी देखते रहेंगे।

SDM पालमपुर नेत्रा मेती को नगर निगम पालमपुर की आयुक्त नियुक्त किया गया है। वह SDM पालमपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगी। वहीं SDM अंब सचिन शर्मा को शिमला में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-परियोजना निदेशक (DRDA) बनाया गया है।

मुख्य सचिव ने अपने आदेशों में स्पष्ट किया है कि सेक्रेटरी पद पर प्रमोट हुए सुदेश कुमार मोख्टा की तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।

HAS अधिकारी और सीएम के एडिशनल प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी राजीव कुमार को विशेष सचिव (कार्मिक) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके अलावा ADM भरमौर कुलबीर सिंह राणा को डीसी (राहत एवं पुनर्वास) तलवाड़ा, असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर अर्की संजीत शर्मा को SDM थुनाग, सुमेध शर्मा को संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और गणेश ठाकुर को नगर निगम पालमपुर का संयुक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल से कई जिलों और विभागों में कामकाज की नई दिशा तय होने की उम्मीद जताई जा रही है।