हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल IGMC में किस तरह की सुविधाएं मिल रही हैं, इसका ख़ुलासा आज एक रिपोर्ट ने किया है। जी हां, IGMC को लेकर एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है यहां पीने का पानी असुरक्षित है।
याद रहे कि IGMC प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल माना जाता हैं और यहां हर रोज हजारों की तादाद अपने इलाज का भरोसा लेकर आते हैं। लेकिन, उन्हें क्या पता कि अस्पताल में पानी की ये ख़राब सुविधा बीमारियों को खुद बढ़ावा दे रही है।