Follow Us:

हिमाचल में अब अति दुर्गम इलाकों में ड्रोन से भेजी जाएगी चिट्ठी

Drone mail service in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में डाक विभाग ने दुर्गम और बर्फीले इलाकों में ड्रोन से डाक पहुंचाने का ट्रायल शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार के निर्देश पर, विभाग ने अपर शिमला क्षेत्र में इस ट्रायल को शुरू किया है। इस ट्रायल में, उप डाकघर हाटकोटी से शाखा डाकघरों तक पांच से दस मिनट में चिट्ठियां पहुंचाई जा रही हैं, जबकि पहले इन्हें यहां तक पहुंचाने में पूरा दिन लग जाता था।

इस ट्रायल के दौरान, ड्रोन 7 किलो तक का भार उठाकर सात से आठ किलोमीटर दूर स्थित गांवों में डाक छोड़कर लौट रहा है। डाक विभाग के अधिकारी बताते हैं कि हर शाखा डाकघर में पहले से डाक कर्मी तैनात रहते हैं, और डाक पहुंचाने का पूरा डाटा ऑनलाइन रखा जा रहा है। यह ट्रायल 12 नवंबर से शुरू हुआ था और अब 24 जनवरी तक चलेगा।

यदि यह ट्रायल सफल होता है, तो विभाग अन्य पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में ड्रोन से डाक भेजने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। इस प्रक्रिया को “प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट” के तहत आजमाया जा रहा है, और केंद्र सरकार इससे पहले गुजराज और अरुणाचल प्रदेश में भी ट्रायल कर चुकी है। विभाग ने इस काम के लिए एक निजी कंपनी के साथ समझौता किया है।