Follow Us:

हिमाचल में जेओए आईटी के 300 पदों पर भर्ती को मंजूरी, राज्य चयन आयोग करेगा भर्ती, निदेशालय बनाएगा वरिष्ठता सूची

हिमाचल में जेओए आईटी के 300 पदों पर होगी भर्ती
राज्य चयन आयोग करेगा भर्ती प्रक्रिया संचालित
निदेशालय बनाएगा वरिष्ठता सूची, केंद्रीकृत एचआर सिस्टम भी तैयार होगा


हिमाचल प्रदेश सरकार ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) यानी जेओए आईटी के लिए अलग राज्य कैडर के सृजन को मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से भर्ती प्रक्रिया में एकरूपता आएगी और कर्मचारियों के अंतर विभागीय तबादले भी संभव होंगे। सरकार ने इस कैडर में 300 नए पद सृजित किए हैं, जिन्हें हिमाचल प्रदेश राज्य कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) के माध्यम से आरक्षण रोस्टर के अनुसार भरा जाएगा।

भर्ती निदेशालय इस कैडर का नियंत्रण प्राधिकरण होगा। वहीं, इन कर्मचारियों का दैनिक पर्यवेक्षण, कार्य निष्पादन मूल्यांकन और उपस्थिति की निगरानी उस विभाग के प्रमुख करेंगे, जहां वे तैनात रहेंगे। वरिष्ठता सूची भर्ती निदेशालय द्वारा बनाई जाएगी, जो सरकार के वरिष्ठता के सामान्य सिद्धांतों पर आधारित होगी।

सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि भर्ती और प्रशासनिक प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए सलाहकार विभागों के परामर्श से मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) तैयार की जाएगी। यह SOP न केवल विज्ञापन जारी करने से पहले नियुक्ति और नियंत्रण प्रक्रिया तय करेगी, बल्कि अनुशासनात्मक प्राधिकारी, नियुक्ति चैनल और रिपोर्टिंग प्रणाली को भी परिभाषित करेगी।

इसके साथ ही, सरकार एनआईसी के माध्यम से एक केंद्रीकृत मानव संसाधन प्रबंधन सूचना प्रणाली (HRMIS) विकसित करेगी। यह प्रणाली सेवा रिकॉर्ड और कैडर संख्या की रियल-टाइम मॉनिटरिंग करेगी। इस नई व्यवस्था से विभागों में जनशक्ति की समय पर तैनाती सुनिश्चित होगी और युवाओं को अधिक पारदर्शी व कुशल भर्ती प्रक्रिया के तहत बेहतर रोजगार अवसर मिलेंगे।

सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, यह निर्णय राज्य के तकनीकी क्षेत्र में रोजगार को नई दिशा देगा और आईटी विभागों में दक्ष मानव संसाधन की उपलब्धता को मजबूत करेगा।