कांगड़ा घाटी के नजदीक धौलाधार पर्वत की ऊपरी चोटियां मंगलवार को बर्फ से ढंक गईं. पर्वतों पर सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली. पहाड़ों पर बर्फ की चादर ने ठंड आने के संकेत दे दिये हैं. हल्की बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते कांगड़ा में ठंड बढ़ गई है. तापमान गिरने से धर्मशाला के लोगों ने अपने ऊनी वस्त्र बाहर निकाल लिये हैं. मंगलवार को सैलानी बर्फबारी का आनंद लेते दिखे.
बारिश और बर्फबारी से बढ़ने लगी ठंड..
बता दें कि मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी इलाकों में भी पोस्ट मॉनसून की बारिश हो रही है, बारिश और बर्फवारी की वजह से पहाड़ों पर ठंड बढ़ने लगी है. बात यदि पर्यटन नगरी मनाली की करें तो यहां और इसके आसपास के क्षेत्रों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे पर भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. प्रशासन ने दर्रे पर बर्फबारी को देखते हुए पर्यटकों को रोहतांग न जाने की सलाह दी है. जानकारी के मुताबिक रोहतांग दर्रे पर अब तक 2 से 3 इंच तक बर्फबारी हो चुकी है. वहीं मौसम विभाग ने अगल 2 दिनों तक मौसम खराब होने की संभावना जताई है.