कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल में अब CBNAAT की सुविधा शुरू हो चुकी है। गुरुवार को परिवहन एवं वन मंत्री गोविंद सिंह ने इसका शुभारंभ किया। इस मशीन की शुरुआत होने से अब टीबी के मरीज़ों को टेस्ट-इलाज के लिए आईजीएमसी और पीजीआई चंडीगढ़ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
इस दौरान वन मंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में शीघ्र सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर MRI मशीन भी स्थापित की जाएगी। अस्पातल में रिक्त पड़े चिकित्सकों के पदों को शीघ्र भरा जाएगा, ताकि लोगों को इलाज के लिए जिला से बाहर जाने की आवश्यकता न पड़े। इसके अलावा कुल्लू जिला में मेडिकल कॉलेज खोलने की संभावना तलाशी जाएगी। अगर पीपीपी मोड पर कोई संस्थान मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए आगे आता है तो उसके लिए तुरंत जमीन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि बिजली महादेव रोपवे का निर्माण कार्य एक साल के भीतर शुरू किया जाएगा, ताकि पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अतिरिक्त भूभू जोत टनल के निर्माण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।