लाहौल में 28 को होने वाले पोलियो अभियान को झटका लगा है। हवाई सेवाएं न होने के कारण घाटी में पोलियो ड्रॉप्स नहीं पहुंच पाई है, जिसके कारण बच्चों को कल सुबह होने वाले पोलियो अभियान के दौरान पोलियो ड्रॉप्स नहीं पिलाई जा सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी केलांग डॉक्टर जगदीश ने बताया कि 28 जनवरी को हाने वाले पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण को स्थगित कर दिया गया है। पल्स पोलियो अभियान के पहले चरण में पिलाई जाने वाली वेक्सीन और लोजिस्किट दवा हेलिकाप्टर सेवा न होने के कारण नहीं पंहुच पाई है। अब 11 मार्च को भारत वर्ष में हाने वाले पल्स पोलिया अभियान के अगले चरण को जिला लाहौल स्पीति का पहला चरण होगा और दूसरे चरण की तिथि बाद में सुनिश्चित की जाएगी।