जिला दण्डाधिकारी शिमला आदित्य नेगी ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड से चलने वाली सभी बसों को रोटरी सरायं नजदीक आईजीएमसी मोड़ नगर निगम पार्किंग से चलने व ठहराव के आदेश जारी किए है.
जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि मण्डलीय प्रबंधक हिमाचल पथ परिवहन निगम से प्राप्त सूचना तथा सम्बद्ध विभागों द्वारा किए गए संयुक्त निरीक्षण के अंतर्गत लक्कड़ बाजार बस स्टैंड शिमला में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एस्केलेटर व अन्य निर्माण कार्यों के कारण लोगों की सुविधा व जाम से बचने के लिए यह निर्णय लिया गया है. यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे.
बता दें कि नगर निगम के अनुसार लक्कड़ बाजार बस स्टैंड का स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कायाकल्प किया जा रहा है. यहां पर स्मार्ट सिटी मिशन से रिज के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट का प्रोजेक्ट भी बन रहा है. इसके बाद अब यहां नए सिरे से बस स्टैंड का निर्माण होगा. निर्माण कार्य के दौरान बस स्टैंड खाली करना पड़ेगा. यह काम अगले कई महीने चलना है, ऐसे में बस स्टैंड को यहां से अस्थायी तौर पर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. जिसको लेकर जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले लक्कड़ बाजार बस स्टैंड के अस्थायी संचालन के लिए आईजीएमसी के पास बनी नगर निगम की पार्किंग को चिन्हित किया था.