हिमाचल में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ तथा हिंदोस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग सहित चार अन्य राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गए हैं. पिछले चौबीस घंटों के दौरान भारी बारिश से नाले उफान पर हैं. जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं और कई सड़के बंद हैं.
इसके साथ ही मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-003) रांगवे (तोजिंग) नाले में बाढ़ के कारण बन्द हो गया है. कोक्सर ग्राम्फू काजा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-505) PWD विश्राम गृह छोटा धड़ा के पास नाले में बाढ़ के कारण बन्द हो गया है. मनाली-लेह मार्ग कई स्थानों पर बंद है, वहीं मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग भूस्खलन से बंद है. इलके साथ ही प्रशासन मार्ग को बहाल करने में जुटा हुआ है.