द्रंग विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटिंडी की राष्ट्रीय सेवा योजना यानि एनएसएस के तहत चल सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान रविवार को स्वयंसेवियों ने गोद लिए गए गांव कटिंडी की प्राचीन बावड़ी की साफ सफाई करके उसे पूरी तरह से स्वच्छ बना दिया.
स्वयंसेवियों ने इस दौरान पशुओं को पानी पिलाने के लिए बनाए गए तालाब को भी साफ किया ताकि पशुओं को भी साफ पीने का पानी उपलब्ध हो सके. यह शिविर 18 नवंबर से शुरू हुआ है और 24 नवंबर तक चलेगा। शिविर लाल सिंह ठाकुर व भावना जो प्रभारी हैं की देख रेख में चल रहा है. इसमें 25 स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं जिनके छात्र व छात्राएं शामिल हैं.
प्रभारी ने बताया कि शिविर के दौरान हर रोज कोई न कोई सामाजिक गतिविधि की जा रही है। लोगों को भी ज्वलंत मसलों को लेकर जागरूक किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को जल स्त्रोतों का सफाई अभियान चलाया गया. लोग इन स्वयंसेवियों द्वारा किए जा रहे कार्यों व गतिविधियों से प्रभावित हैं.