Follow Us:

खनन माफिया पर SDM करसोग की कड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर काटा 4500 का चालान

|

मंडी जिला के करसोग में अवैध खनन पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया हैं. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने शुक्रवार को सडक़ पर उतर कर सनारली में अवैध रूप से रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को पकड़ा. इस दौरान मौके पर ही 4500 रुपये का चालान काटा गया. इस बारे में एसडीएम ने माइनिंग डिपार्टमेंट को भी सूचित कर दिया है. विभाग को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए गए हैं. करसोग सहित ऊपरी क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से खड्डों में पानी के तेज बहाव के साथ समतल जगहों पर रेत ढेर लगे हैं.

ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए बहुत से लोग इमला खड्ड से अवैध तरीके से ट्रैक्टर, टिप्पर व पिकअप में रेत भरकर ले जा रहे हैं. उपमंडल के तहत कई खड्डों में इन दिनों अवैध खनन की शिकायतें मिल रही हैं, जिससे सरकारी कोष को चूना लगने के अतिरिक्त पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. ऐसे में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध खनन माफिया पर लगाम कस दी है, ताकि खड्डों में हो रहे किसी तरह के अवैध खनन को रोका जा सके.

शंकर देहर खड्ड में अचानक बढ़े जलस्तर से फंस गए रेत-बजरी निकाल रहे पांच ट्रैक्टर. एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि सनारली में रेत से भरा ट्रैक्टर पकड़ा गया है जो अवैध रूप से इमला खड्ड से रेत भरकर ले जा रहा था. जिसका 4500 रुपए का चालान काटा गया है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए माइनिंग डिपार्टमेंट को भी निर्देश जारी किए गए हैं.