मंडी जिला की ग्राम पंचायत लडभड़ोल के गांव डिबडैऊं निवासी विवाहिता बबली देवी के अचानक गुम होने को छठा दिन होने को है. लेकिन बबली देवी का कहीं कोई अता पता नहीं है. जानकारी के अनुसार गांव डिबडैऊं निवासी बबली देवी पत्नी मनोहर लाल आयु करीब 48 साल जो कि बुधवार दोपहर बाद अपनी ननद के घर ऊटपुर पंचायत के गांव कुटला गई हुई थी. जहां से वह वीरवार सुबह अचानक बिना बताए कहीं चली गई.
बबली देवी की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसकी ननद पवना देवी पत्नी दुर्गा दास के द्वारा वीरवार को स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल मे लिखवाई गई थी. पवना देवी ने बताया कि उसकी भाभी बबली देवी बुधवार दोपहर के बाद उसके घर आई थी और वीरवार सुबह अचानक कहीं चली गई.
जिस पर उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के यहां पर संपर्क किया सभी जगह संपर्क साधने पर बबली देवी का कोई अता पता नहीं लगा . जिसके उपरांत उन्होंने अपनी भाभी की गुमशुदगी रिपोर्ट स्थानीय पुलिस चौकी लडभड़ोल में दर्ज करवाई थी. इतने दिनों बाद भी बबली का कुछ पता नहीं चला हैं. पुलिस छानबीन भी जारी है.
वहीं, इस मामले की छानबीन को लेकर आज जोगिंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने लड़भडोल का दौरा किया. साथ ही उन्होंने लड़भडोल पुलिस थाना प्रभारी मुंशीराम तथा पुलिस टीम एवं उक्त महिला के घर वालों को साथ में ले जाकर कुटला, सांडा, डिबडैऊ,जमथला में जाकर छानबीन की लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है.