Follow Us:

मंडी: पुलिस की गुंडागर्दी!, गाड़ी के कागज ना होने पर की जा रही धुनाई

समाचार फर्स्ट |

मंडी में पुलिस की गुंडागर्दी कुछ इस हद तक बढ़ चुकी है कि यदि किसी के पास लाइसेंस या गाड़ी के कागज़ नहीं हों, तो उसपर कानूनी कार्रवाई के बजाए लात-घूसे बरसा दिये जाते हैं। वीडियो में पुलिस वाले चालक के साथ कर रहे हैं और जबरन गाड़ी चालक को थाने तक ले जा रहे हैं। सोशल मीडियो पर ये वीडियो धड़ले से वायरल हो रहा है।

सोशल साइट पर बताया गया है कि ये मामला मंडी के ओट का है जहां एक चालक के पास कागजात ना होने पर पुलिस उसकी जम कर धुनाई करती है और फिर उसे जबरन थाने ले जाने लगती है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि व्यक्ति पुलिस जीप में बैठने से इनकार कर रहा है, लेकिन पुलिस फिर भी जबरदस्ती उसे जीप में बिठा रही है। ये वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है।

याद रहे है कि यदि किसी व्यक्ति के पास मौका-ए-वारदात पर दस्तावेज़ नहीं होते हैं तो वे 24 घंटों के भीतर अपने कागज़ात पुलिस में दिखा सकता है। हालांकि, उसने कोई ट्रैफिक रूल ना तोड़ा हो तो। वहीं, पुलिस पर सवाल खड़े होते हैं कि आखिरकार किसी को पीटने और जबरन थाना लेजाना का हक पुलिस को किसने दिया, जब तक कि कोई हुड़दंगबाजी नहीं करता।