Follow Us:

मंडी में जमकर बरसे मेघ: लैंडस्लाइड से दर्जनों सड़कें बंद, नदी नाले उफान पर

मंडी में बरसात के सीजन की सबसे अधिक बारिश हुई. गुरूवार सुबह ही मूसलाधार बारिश जारी हो गई जो दोपहर तक बनी रही

बीरबल शर्मा |

मंडी में बरसात के सीजन की सबसे अधिक बारिश हुई. गुरूवार सुबह ही मूसलाधार बारिश जारी हो गई जो दोपहर तक बनी रही. दिन भर भी बीच बीच में बारिश होती रही. तेज बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ. मंडी शहर के कालेज रोड़ विश्वकर्मा चौक के साथ लगती पहाड़ी से पत्थर गिरने व ल्हासे आने से यहां से होकर घंटों तक यातायात रोकना पड़ा.

यातायात को नए पुल से होकर ही गुजारना पड़ा. तेजी से आई चट्टान ने एक मोटर साइकल को भी अपना निशाना बनाया. इसके साथ ही यहां से पेड़ भी जड़ से उखड़ कर सड़क पर आ गिरे. तेज बारिश ने पूरे जिले में कहर बरपाया.

इससे दर्जनों सड़कें बंद हो गई. ग्रामीण सड़कों पर जगह जगह ल्हासे गिरने से यातायात बंद रहा. मंडी दुदर मार्ग पर भी ल्हासे गिरने से सड़क बंद रही. बारिश के चलते ब्यास नदी समेत सभी नदी नाले उफान पर रहे. जुलाई महीने में हो रही लगातार बारिश से मक्का व धान को खूब फायदा मिला है. इससे किसान खुश हैं. बारिश से लोगों को प्रचंड उमस भरी गर्मी से भी हल्की राहत मिली है.