Himachal medical college doctor leave: हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में गुरुवार से फैकल्टी और सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों का 54 दिनों का महाअवकाश शुरू हो रहा है। यह अवकाश दो चरणों में बांटा गया है, जिसमें पहले चरण का अवकाश 26 दिसंबर से 21 जनवरी और दूसरे चरण का अवकाश 23 जनवरी से 18 फरवरी तक रहेगा। इस दौरान मेडिकल कॉलेज 50% स्टाफ के साथ कार्य करेंगे।
आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कॉलेज, यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन, मंडी, चंबा, हमीरपुर, डेंटल कॉलेज शिमला और एम्स चमियाना के चिकित्सक इस अवकाश में शामिल होंगे। अवकाश की वजह से ओपीडी सेवाएं प्रभावित होने की आशंका है, क्योंकि सीनियर रेजिडेंट चिकित्सक ओपीडी में प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
इस अवकाश से चिकित्सकों को राहत मिली है, क्योंकि विधानसभा सत्र के चलते राज्य सरकार ने पहले अवकाश देने से इनकार कर दिया था। बाद में मुख्यमंत्री के हस्तक्षेप से यह मामला सुलझा और स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बलवीर वर्मा ने कहा है कि इस अवकाश के बावजूद मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर असर नहीं पड़ने दिया जाएगा। हालांकि, स्थानीय लोगों ने अवकाश के चलते चिकित्सा सेवाओं में व्यवधान की संभावना जताई है।