हिमाचल में अभी बरसात का मौसम अभी शुरू ही हुआ है कि ये अभी से ही कई जगहों पर सितम ढाने लगा है। पिछले कल जहां चंबा में भारी बारिश से पहाड़ी खिसकर सड़क पर आ गई, वहीं अब मनाली-लेह मार्ग पर भी चट्टानें आ गिरी हैं। रोहतांग के पास चट्टानें गिरने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया है।
वहीं, भारी बारिश ने नदियां नाले भी उफान पर हैं। मैदानी इलाकों में जहां पानी को निकलने को जगह नहीं मिल रही तो वहीं उपरी इलाकों में बारिश पर पहाड़ियां खिसकना शुरू हो गई है। हालांकि, अभी ये बरसातें प्री-मानसून की ही हैं और मानसून अभी जुलाई के पहले सप्ताह में दस्तक देगा। लेकिन, प्री मानसून में ऐसा कहर आगामी दिनों में बारिश के स्थिति को दर्शाता नज़र आ रहा है।