भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में बूथ स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 92वें संस्करण को सुना. सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में सुना गया मन की बात कार्यक्रम में काफी उत्साह देखने को मिला. भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत जानकारी पूर्ण है और लोग इस कार्यक्रम को सुनना पसंद करते हैं. जिस तरह से हमारे प्रधान मंत्री ने पूरे देश को एकीकृत किया है वह अविश्वसनीय है.
Praiseworthy efforts from Himachal Pradesh and Uttarakhand. #MannKiBaat pic.twitter.com/UFjekFQeD7
— PMO India (@PMOIndia) August 28, 2022
मन की बात में आज भी हिमाचल का जिक्र आया. प्रधानमंत्री ने कल्पा किन्नौर में बच्चों द्वारा किए गए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का जिक्र किया और स्पीति के मटर का भी धयनाकर्षण किया. यह नरेंद्र मोदी के हिमाचल के प्रति प्रेम को दर्शाता है. जम्वाल ने कहा कि पीएम मोदी ने 75वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी में 13-15 अगस्त के बीच आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को याद किया.
उन्होंने अभियान को एक बड़ी सफलता प्रदान करने के लिए नागरिकों को दिल से धन्यवाद किया. अमृत महोत्सव का जश्न भारत में ही नहीं दुनिया के अन्य देशों में भी देखने को मिला यह बात प्रधान मंत्री ने कार्यक्रम में की.
वहीं, जम्वाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुरोध किया है कि कुपोषण के खिलाफ वार्षिक ‘पोषण माह’ में नागरिकों को सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए. यह हर साल सितंबर में मनाया जाता है.