Follow Us:

टाउनशिप के नाम पर हिमाचल को बेचने की तैयारी: जयराम ठाकुर

मॉडर्न टाउनशिप के नाम पर हजारों करोड़ की जमीन बेचने का आरोप
हिमुडा के जरिए बिल्डर्स को जमीन देने की साज़िश का दावा
पंचायतों पर एनओसी के लिए दबाव, पर्यावरण को खतरा


शिमला। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हिमाचल ऑन सेल की अपनी नीति से बाज नहीं आ रही है। आए दिन प्रदेश की जमीन और संसाधनों को बेचने के नए रास्ते तलाशे जा रहे हैं।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने शीतलपुर क्षेत्र में 3485 बीघा जमीन पर मॉडर्न टाउनशिप के नाम पर बड़ा खेल शुरू कर दिया है, जिसे हाल ही में कैबिनेट से स्वीकृति भी दे दी गई है। इस जमीन की सर्कल रेट के अनुसार कीमत लगभग 754 करोड़ रुपये है, जबकि बाजार मूल्य 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक आंका जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की योजना सस्ती जमीन लेकर हिमुडा को सौंपने और बाद में उसे बड़े बिल्डर्स और करीबी कारोबारियों को देने की है। जिस बीबीएन क्षेत्र में यह टाउनशिप प्रस्तावित है, वह पारिस्थितिकी संतुलन के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और वहां छेड़छाड़ से पर्यावरण को भारी नुकसान होगा।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोरनी हिल्स के माहोल जनोट पंचायत में भी 134 बीघा जमीन पर इसी तरह की टाउनशिप योजना चल रही है। यहां भी जमीन को पहले हिमुडा और फिर निजी बिल्डर्स को सौंपने की तैयारी है।

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि प्रशासन पंचायत प्रतिनिधियों पर दबाव बना रहा है ताकि वे जमीन देने के लिए एनओसी जारी करें। उन्होंने सवाल उठाया कि डराकर और धमकाकर एनओसी लेना किस कानून और नीति के तहत किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के पहले दिन से ही सरकार हिमाचल टूरिज्म होटल, मेडिकल डिवाइस पार्क, पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय की जमीन, और धारा 118 में संशोधनों के जरिए प्रदेश की जमीन को बेचने के रास्ते खोलती रही है। अब टाउनशिप के नाम पर हजारों करोड़ की जमीन चहेतों में बांटने की तैयारी की जा रही है।

जयराम ठाकुर ने स्पष्ट किया कि भाजपा विकास के खिलाफ नहीं है, लेकिन सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार की बू आती है और मंशा केवल मित्र मंडली को लाभ पहुंचाने की नजर आती है।


नव वर्ष संदेश

जयराम ठाकुर ने नव वर्ष 2026 के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया वर्ष शांति, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए। उन्होंने कहा कि बीता वर्ष चुनौतियों से भरा रहा, लेकिन प्रदेशवासियों ने संयम और एकजुटता के साथ परिस्थितियों का सामना किया।