Follow Us:

हिमाचल में नशा माफिया पर बड़ा वार, जानें

➤ हिमाचल पुलिस की राज्यव्यापी एकसाथ कार्रवाई, PIT-NDPS के तहत 16 कुख्यात तस्कर निरुद्ध
➤ मुख्यमंत्री की जीरो-टॉलरेंस नीति के बाद नशा माफिया पर अब तक कुल 62 निरुद्धीकरण
➤ वित्तीय जांच में 48 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त, NCORD बैठक में कार्रवाई को और सख्त करने के निर्देश


शिमला/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ छेड़े गए व्यापक अभियान के तहत आज पुलिस ने राज्यव्यापी समन्वित कार्रवाई करते हुए PIT-NDPS अधिनियम के अंतर्गत 16 कुख्यात चिट्टा तस्करों को निरुद्ध किया। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री की जीरो-टॉलरेंस नीति के अनुरूप है, जिसकी घोषणा 15 नवंबर को शिमला और 1 दिसंबर को धर्मशाला में आयोजित एंटी-चिट्टा वॉकाथॉन के दौरान की गई थी।

पुलिस के अनुसार, आज जिन 16 तस्करों को निरुद्ध किया गया, उनमें सोलन–4, देहरा–4, नूरपुर–2, बद्दी–3, हमीरपुर–1, मंडी–1 और सिरमौर–1 शामिल हैं। इस कार्रवाई के बाद राज्य में PIT-NDPS के तहत निरुद्धियों की कुल संख्या 62 हो गई है। वर्ष 2023 में अधिनियम लागू होने के बाद पहले ही 46 बड़े तस्कर निरुद्ध किए जा चुके हैं तथा समानांतर वित्तीय जांचों में ₹48 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

तपोवन (धर्मशाला) में आयोजित 6वीं राज्य स्तरीय NCORD बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी अभियानों की समीक्षा की और नशे के खिलाफ लड़ाई को राज्यव्यापी जन-आंदोलन में बदलने के निर्देश दिए। यह पहली बार है कि किसी मुख्यमंत्री ने स्वयं इस राज्य स्तरीय समन्वय मंच की अध्यक्षता की है।

हाल के दिनों में राज्यभर में की गई छापेमारी, परिसर-बाजार सुरक्षा अभियान, और संगठित नशा नेटवर्क पर सख्त कार्रवाई की वजह से प्रवर्तन और तेज हुआ है।

जन-अपील:
हिमाचल पुलिस ने नागरिकों, खासकर युवाओं से अपील की है कि नशे/चिट्टा से संबंधित किसी भी सूचना को तुरंत 112 या नजदीकी पुलिस थाना में दें। सूचना देने वालों की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।

पुलिस ने कहा कि मुख्यमंत्री के सशक्त नेतृत्व और युवाओं की सक्रिय भागीदारी से चिट्टा को पराजित करना संभव है।