➤ हिमाचल में एक सप्ताह तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं, मौसम सुहावना
➤ रोहतांग पास और पर्यटन स्थलों पर बढ़ी टूरिस्ट भीड़
➤ मंडी और बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों में कोहरे का यलो अलर्ट जारी
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों मौसम बेहद सुहावना बना हुआ है। पहाड़ों पर न ज्यादा ठंड है और न ही गर्मी, जिससे देशभर से टूरिस्ट बड़ी संख्या में पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। खासकर बर्फ देखने की चाह में पर्यटकों की भीड़ रोहतांग पास में लगातार बढ़ रही है। पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की आवाजाही से रौनक लौट आई है।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक बारिश और बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है। इस दौरान दिन के तापमान में सामान्य से थोड़ा इजाफा, जबकि रात का तापमान नॉर्मल से कम रहेगा। ऊंचे क्षेत्रों और मैदानी इलाकों में सुबह-शाम हल्की ठंड बनी रहेगी।
प्रदेश में इन दिनों शिमला के मुकाबले मैदानी इलाकों में अधिक ठंड महसूस की जा रही है। शिमला का न्यूनतम तापमान 9°C, जबकि मंडी का 7.7°C, सोलन 5.8°C, मनाली 4.1°C, हमीरपुर 7.1°C, धर्मशाला 8.7°C और कुल्लू के बजौरा में 5.8°C रिकॉर्ड किया गया है। ऊंचे क्षेत्रों से आने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ठंड बढ़ा रही हैं।

राज्य के 24 शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज हुआ है। ताबो का तापमान -5.6°C और कुकुमसेरी का -5.1°C पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मंडी की बल्ह घाटी और बिलासपुर के भाखड़ा बांध क्षेत्र में कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। सुबह 10 बजे तक घना कोहरा पड़ने का अनुमान है, जिससे विजिबिलिटी 200 मीटर तक घट सकती है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।



