Follow Us:

5 अक्तूबर को बिलासपुर आएंगे PM मोदी, AIIMS का करेंगे विधिवत उद्घाटन

डेस्क |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल के दौरे पर रहेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री ने बिलासपुर के कोठीपुरा स्थित एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला का विधिवत उद्घाटन करेंगे. वहीं, इसी दिन प्रधानमंत्री इस दिन लुहणू मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री 24 सितंबर को मंडी में भी जनसभा को संबोधित करने आना था लेकिन बारिश की वजह से वह आ ना सके और वर्चुअली माधयम से ही जनसभा को संबोधित किया था.

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रस्तावित बिलासपुर दौरा विधानसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है. चार माह पहले शिमला के रिज मैदान से चुनावी शंखनाद कर चुके मोदी बिलासपुर में रैली कर प्रदेश को कई सौगातें दे सकते हैं.  एम्स संस्थान के शिलान्यास के साथ नए टूरिस्ट सर्किट, बागवानी, विशेष पैकेज और रोड नेटवर्क को लेकर भी मोदी के पिटारे से कुछ न कुछ बाहर निकलने की उम्मीद लगाई जा रही है.

इस दौरान पीएम जनसभा में केंद्र की उपलब्धियों और नई घोषणाओं की पैकेजिंग पेश करेंगे. चुनाव के लिहाज से यह दौरा भाजपा का सियासी तरकश मजबूत बनाने वाला साबित हो सकता है.