बीजेपी की प्रदेश सरकार ने पांच सालों में कोई नया काम नहीं किया हैं. अब चुनाव नजदीक हैं आते ही बीजेपी घबरा गई हैं इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को प्रदेश में बार-बार बुलाया जा रहा हैं. यह बात शिमला में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कही.
पीएम मोदी के दौरे को लेकर भी साधा निशाना..
कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर निशाना साधा हैं. प्रतिभा ने कहा कि बीजेपी की सरकार नाकाम रही हैं. पूर्व में वीरभद्र सिंह के कामों का शिलान्यास ही जयराम सरकार ने किया हैं. अब प्रधानमंत्री हर जिले में जाकर चुनावी वादे करेंगे. कांग्रेस उनसे सवाल पूछती हैं कि पहले के वादों का क्या हुआ? 2 करोड़ नौकरियों का क्या हुआ? आज बेरोजगारी चरम पर हैं. महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
कांग्रेस सत्ता में आने पर महंगाई बेरोजगारी को कम करने का काम करेंगी. वहीं, उन्होंने बताया कि प्रियंका गाँधी कल सोलन में जनसभा को सम्बोधित करेंगी. गांधी परिवार का हिमाचल से विशेष लगाव रहा हैं. लोग भी उनको सुनने का इंतजार कर रहें हैं. किसान बागवानो की समस्याओं को कांग्रेस प्रमुखता से उठाएगी ओर सरकार बनने पर समाधान करेंगी.