हिमाचल

आने वाला चुनाव मेरा नहीं, सदर की जनता का होगा: अनिल शर्मा

ग्राम पंचायत कसान की ओर से वीरवार को आयोजित सात दिवसीय नलवाड़ मेले के समापन पर पहुंचे सदर के विधायक अनिल शर्मा का आयोजकों तथा क्षेत्रवासियों की ओर से फूल मालाओं ढोल नगाड़ों तथा आतिशबाजी से जोरदार स्वागत किया गया.

पिछले कुछ अर्से से राजनीतिक अनिश्चितता का दौर झेलने के बाद मेले के समापन समारोह के दौरान अपने स्वागत से गदगद सदर के विधायक अनिल शर्मा के भीतर मानो नई ऊर्जा का संचार हो गया. अपने ही गृह क्षेत्र में अनिल शर्मा के विरोधियों की ओर से उनको निष्क्रिय बताए जाने के अभियान को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सही समय आने पर सबको हर सवाल का जवाब मिल जाएगा.

उन्होंने कहा कि तुंगल क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता हमेशा पंडित सुखराम तथा मेरे साथ चट्टान की तरह खड़ी रही है. आगे भी वह हर निर्णय क्षेत्र की जनता के दिशा निर्देशन में लेंगे. उन्होंने कहा आने वाला चुनाव क्षेत्र की जनता का है मेरा नहीं. मैंने कहा कि भविष्य की राजनीतिक दिशा भी यहां की जनता तय करेगी.उन्होंने मेला आयोजन समिति को सफल आयोजन पर बधाई दी तथा अपनी ओर से हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया. उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को ₹25000 की राशिसहयोग के तौर पर भेंट की.

उन्होंने मेले में भाग लेने आए हर महिला मंडल को ₹20000 देने की घोषणा की. इससे पूर्व आयोजकों की ओर से मेला मैदान पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. कसान पंचायत की प्रधान भिन्त्रा देवी तथा उप प्रधान रूप सिंह ने शाल टोपी तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. मुख्य अतिथि के हाथों खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों तथा खिलाड़ियों व महिला मंडलों को पारितोषिक वितरित किए गए तथा मेला आयोजन में सहयोग करने वाले सभी लोगों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कमलेश कुमारी, पंचायत समिति सदस्य नारायण सिंह,ग्राम पंचायत कोटली की प्रधान निशा देवी उप प्रधान मोहन सिंह ठाकुर, भरगांव के प्रधान नोता राम,खलाणू के मेघ सिंह , मेला कमेटी सदस्य दामोदर दास, मस्तराम ठाकुर, निधि सिंह, पदम सिंह, बृजलाल, हरि सिंह तथा सूबेदार कर्म सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे.

Vikas

Recent Posts

मनाली-लेह राजमार्ग (एनएच-03) यातायात की आवाजाही के लिए बहाल

बारालाचा दर्रा मार्ग का एक बड़ा हिस्सा बर्फ के कारण अभी वन-वे  दारचा से सरचू…

1 hour ago

बदलाव की ओर बढ़ रही है देश की जनताः नरेश चौहान

प्रधानमंत्री दस सालों का रिपोर्टकार्ड बताने के बजाए राम के नाम पर कर रहे हैं…

1 hour ago

बलद्वाड़ा के जंगल में लगी आग, जाइका और वन विभाग की टीम ने बुझाई

-हर रोज चीढ़ की पत्तियों में अग्निकांड की घटणा आ रही सामने -सीपीडी जाइका समीर…

1 hour ago

जनता पेयजल को तरसती रही, राजेंद्र राणा सरकार गिराने की साजिश रचते रहे

-मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने राणा की गृह पंचायत की पेयजल समस्या सुलझाई -कैप्टन रणजीत सिंह…

8 hours ago

सुजानपुर में भाजपा को कुनबा संभालना हो रहा मुश्किल

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की नीतियों में आस्था जता रहे भाजपाई  मतदान की तारीख…

8 hours ago

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य नोडल अधिकारियों के साथ की मीटिंग

मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मनीष गर्ग ने आज यहां सभी राज्य नोडल अधिकारियों को चुनाव व्यय…

8 hours ago