हिमाचल

हिमाचल की राजनीति में शुरू हुआ नया अध्याय, वीरभद्र, सुखराम व धूमल परिवार के हाथ से निकली सत्ता की चाबी

साठ साल बाद हिमाचल की राजनीति में एक नया अध्याय शुरू हुआ है. 1962 से लेकर 2017 तक हिमाचल प्रदेश की राजनीति महज कुछ परिवारों के इर्द गिर्द ही घूमती रही है. 2017 में जय राम ठाकुर मुख्यमंत्री बने तो लगा कि कुछ नया हुआ है मगर पांच साल बाद ही फिर से कुछ नया होना अब यह संकेत देने लगा है कि हिमाचल की राजनीति अब चंद परिवारों की बपौती न रह कर आम आदमी के लिए भी सुलभ हो गई है.

जयराम ठाकुर जब मुख्यमंत्री बने थे तो इस बात को लेकर जोर शोर से चर्चा होती रही कि एक मिस्त्री का बेटा मुख्यमंत्री बन गया जबकि अब एक चालक का बेटा इस इतिहास को दोहरा गया तो लोगों में यह बात भी धीरे धीरे जाने लगी है कि हिमाचल अब इन चंद परिवारों की राजनीतिक चंगुल से आजाद होने लगा है. पंडित सुख राम हिमाचल की राजनीति का एक बड़ा चेहरा रहे हैं, 1962 से राजनीति में आए और 2021 तक पूरी तरह से छाए रहे. अपने बेटे अनिल को भी स्थापित कर दिया व पोते आश्रय को भी राजनीतिक राह में डाल दिया.

इसी तरह से 1962 से राजनीति में सक्रिय रहे वीरभद्र सिंह ने 2021 तक प्रदेश की राजनीति में जमकर अपना डंका बजाया. अपनी पत्नी प्रतिभा सिंह व बेटे विक्रमादित्य को भी राजनीति की प्रथम पंक्ति तक पहुंचा दिया. प्रतिभा सिंह आज भी सांसद व प्रदेशाध्यक्ष हैं तो विक्रमादित्य दूसरी बार विधायक बन चुके हैं.

तीसरा राजनीतिक ध्रुव प्रेम कुमार धूमल का रहा है. जिन्होंने सांसद के बाद मुख्यमंत्री रहते हुए हिमाचल में राजनीतिक उंचाईयां छूई व बेटे अनुराग सिंह ठाकुर को कई बार सांसद व केंद्र में मंत्री पद तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल की. मुख्यमंत्री भले ही दो बार शांता कुमार भी रहे मगर उन्होंने अपने परिवार को राजनीति से दूर रखा. डॉ वाईएस परमार के बेटे कुश परमार भी ज्यादा लंबे नहीं चल सके जबकि राम लाल ठाकुर की विरासत संभाले रोहित ठाकुर भी राजनीति की प्रथम कतार में आने के लिए अभी जदोजहद कर रहे हैं.

इसी बीच 2017 और उसके बाद 2022 हिमाचल प्रदेश के लिए नए राजनीतिक समीकरण लेकर आया है. एक छोटे से जिले हमीरपुर से चालक के बेटे सुखविंदर सिंह सुक्खू मुख्यमंत्री की कुर्सी पर विराजमान हो गए हैं जबकि उना जैसे जिले जहां से अभी तक कोई भी इतने उंचे ओहदे पर नहीं था वहां से एक पत्रकार मुकेश अग्निहोत्री ने उपमुख्यमंत्री जैसा अहम ओहदा पा लिया है. नया राजनीतिक दृश्य यह साबित करने के लिए पर्याप्त है कि हिमाचल प्रदेश के तीन परिवारों की राजनीति अब चल तो रही है मगर सत्ता की चाबी उनके हाथ में कम से कम आज के दिन नहीं है. ये परिवार आज प्रदेश की राजनीति में निर्णायक की भूमिका में नहीं हैं और ऐसा पहली बार इस प्रदेश में हुआ है.

अब देखना यह होगा कि सत्ता के चरम तक पहुंचे ये तीनों ही परिवार जो भले ही हाशिए पर नहीं हैं मगर किसी बड़ी भूमिका में भी नहीं हैं आने वाले दिनों में फिर से यहां तक पहुंचने के लिए क्या रास्ता अपनाते हैं. बहरहाल तो हिमाचल का राजनीतिक परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है और नए चेहरे, नया जोश अपने को कितने सही साबित कर पाते हैं.

Vikas

Recent Posts

अगले पांच साल देश के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे : जयराम ठाकुर

शिमला/कोटखाई : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले पांच साल भारत के…

3 hours ago

करसोग में भाजपा को बड़ा झटका, टिकट के दावेदार रहे युवराज कांग्रेस में शामिल

करसोग (मंडी): भाजपा को करसोग विधानसभा क्षेत्र में बड़ा झटका लगा है। बीते विधानसभा चुनाव…

3 hours ago

जिस फ़िल्म का डायरेक्टर फ्लॉप, हीरोइन कितनी भी सुपरस्टार हो उस फ़िल्म का फ्लॉप होना तय : मुख्यमंत्री

करसोग (मंडी): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खू ने वीरवार को मंडी जिला के करसोग में लोकसभा…

3 hours ago

आईपीएल मैच के दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए प्लान तैयार: सीएमओ

धर्मशाला, 02 मई: धर्मशाला में पांच तथा नौ मई को प्रस्तावित आईपीएल टी-टवेंटी मैच के…

3 hours ago

फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना के कार्यों का किया निरीक्षण

धर्मशाला 02 मई: जाइका- मिशन, हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना (चरण-द्वितीय) की प्रगति की…

3 hours ago

केलांग में किया ईवीएम वीवीपेट मशीनों का प्रथम  रेंडमाइजेशन

केलांग 2 मई: ज़िला लाहौल स्पीति में लोकसभा व विधानसभा उपचुनाव को लेकर  (21)-लाहौल स्पीति विधानसभा…

3 hours ago