हिमाचल

वायरल हुई कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट, नरेश चौहान बोले- साइबर क्राइम में करेंगे शिकायत

हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की सोशल मीडिया पर लिस्ट जारी होने से हड़कम मच गया है. सोशल मीडिया पर लिस्ट जारी होने के बाद कार्यकर्ता और नेताओं द्वारा कांग्रेस के नेताओ को फोन किये जा रहे है. हालांकि कांग्रेस ने इस लिस्ट को फर्जी करार दिया है और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है.साथ ही इसकी शिकायत साइबर क्राइम में करने जा रही है.

कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर जारी सूची पूरी तरह फर्जी व झूठी है ओर कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अभी तक प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की कोई भी सूची अभी जारी नही की है.ये किसी साजिश के तहत सोशल मीडिया में फर्जी लिस्ट जारी की गई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऐसी कोई भी सूची अभी जारी नही की है और न ही किसी प्रत्याशी के बारे आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा की है. अभी स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक होनी है जिसके बाद ही लिस्ट जारी की जाएगी. इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.

उन्होंने पार्टीकार्यकर्ताओं व आम लोगों से ऐसी मिथ्य खबरों के प्रति सचेत करते हुए कहा है कि वह अफवाहों पर कोई ध्यान न दे. उन्होंने कहा कि इसको लेकर साइबर क्राइम में शिकायत दी जाएगी और जिसके द्वारा भी ये लिस्ट जारी की गई है उसके खिलाफ कार्यवाही की मांग की जाएगी।

बता दे कांग्रेस की हाल ही में दिल्ली में सोनिया गांधी के साथ बैठक हुई थी और टिकटों पर मंथन भी हुआ था ओर 35 टिकटों के फाइनल होने की बात कही गई थी लेकिन सूची जारी नही की गई है. वहीं दो अक्टूबर को दिल्ली में कांग्रेस स्क्रिनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है जिसके बाद 7 अक्तूबर को दोबारा से सोनिया गांधी के साथ बैठक होगी जिसके बाद ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जा सकती है.

 

Vikas

Recent Posts

सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के परिणाम पर छात्रों का रोष, जांच की उठी मांग

Dharamshala: बीए 2nd ईयर के परिणाम पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। एनएसयूआई का…

5 hours ago

डॉ. उदय बने धर्मशाला जोनल अस्पताल के नए चिकित्सा अधिकारी

  Dharamshala: भारतीय सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन डॉ. उदय ने अब धर्मशाला जोनल अस्पताल में…

5 hours ago

अब पहली तारीख को वेतन, 9 को पेंशन

Shimla: सरकारी कर्मचारियों को सितम्बर माह का वेतन 1 अक्तूबर तथा पेंशन का भुगतान 9…

8 hours ago

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली

विधवा-एकल नारियों को गृह निर्माण के लिए मिलेगा अनुदान: बाली बेटी है अनमोल तथा शगुन…

9 hours ago

अध्यापक बदलाव की धुरी: राजेश धर्माणी

  Mandi; शिक्षण एक बहुत ही उत्तम कार्य है और अध्यापक बनना गौरव की बात…

10 hours ago