Follow Us:

हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने से नहीं मारा जाएगा किसी का भी अधिकार: सुरेश भारद्वाज

पी.चंद |

करीब 5 दशक से सिरमौर के गिरि पार क्षेत्र के हाटी समुदाय के लोग जनजातीय दर्जे की मांग कर रहें थे जिसे केन्द्र की भाजपा सरकार ने पूरा किया है और आज देश के गृह मंत्री अमित शाह ने सिरमौर में जनसभा कर कहा है कि हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा मिलने से किसी का अधिकार नहीं मारा जाएगा और अनुसूचित जाति का के लोगों को उनके अधिकार पहले की तरह मिलते रहेंगे.यह बात शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कही.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अमित शाह ने आज सिरमौर में 3 नारे दिए और भाजपा के इलेक्शन गीत को भी लॉन्च किया है. केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार ने गरीब के हित मे काम किया है. देश मे 11 करोड़ शौचालय मोदी सरकार के समय में बने हैं और हिमाचल ओडीएफ में आता है. मोदी के राज में देश भृष्टाचार मुक्त बन गया है।बिचौलियों को खत्म करके सरकारी योजनाओं का पैसा सीधा लाभार्थी के खाते में भेजा जा रहा है. राम मंदिर का निर्माण भाजपा सरकार ने कर दिया है जबकि कांग्रेस कहती थी मंदिर वही बनायेगे लेकिन डेट नहीं बताएंगे और वही लोग जनेऊ पहनने का काम कर रहे हैं.